भूमाफिया यशपाल के मकान पर चला बुलडोजर, तालाब की जमीन पर बनाया था अवैध मकान
punjabkesari.in Sunday, May 15, 2022 - 02:11 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का माफियाओं, अपराधियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। इसी क्रम में जिला पुलिस भी सख्त रुख अपनाते हुए बरवाला गांव में भूमाफिया यशपाल तोमर के मकान को ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान भारी पुलिस मौके पर मौजूद रहा। एसडीएम ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश है कि तालाब की भूमि पर निर्माण नहीं हो सकता है इसलिए मकान को गिराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यशपाल तोमर ने गांव में दो प्लाट व 18 बीघे कृषि भूमि भी है। तीनों की कीमत लगभग 1.18 करोड़ रुपए है।
एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव के मुताबिक आरोपी ने बागपत के आस पास के जिलों में अवैध तरीके से करोड़ों रुपए की संपत्ति अपने रिश्तेदारों के नाम पर करवा रखा है। आरोपी के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जिसके तहत जब्तीकरण की कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि फर्जी मुकदमे में लोगों को फंसा कर उनकी जमीन को हड़प लेता था। जिससे उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली है। एएसपी कहा शासन की मंशा है कि तालाब और सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जे को मुक्त कराना है। उसी के आधार पर कार्रवाई की गई है।