यूपीः बिना हेलमेट बुलेट पर स्टंट करना ‘बुलेट रानी’ को पड़ा भारी, कटा 11 हजार रूपए का चालान
punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 09:24 AM (IST)

गाजियाबादः आजकल फेमस होने के लिए लोग क्या नहीं करते हैं। कभी-कभी तो इन लोगों की जान पर भी बन आती है। मगर इन सबसे परे ये खतरनाक कदम उठाने से कोई परहेज नहीं करते हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है। जहां एक युवती शिवांगी आजकल बुलेट रानी के रूप में फेमस हो रही है। वायरल वीडियो में युवती को बिना हेलमेट के बाइक पर स्टंट करते हुए देखा गया, जिसमें उसकी एक सहेली भी साथ है। इस युवती के कई वीडियो वायरल हुए हैं।
बता दें कि इंस्टाग्राम पर युवती का प्रोफाइल शिवांगी के नाम से है। जो गाजियाबाद के राजनगर इलाके में रहती है। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई की और बुलेट बाइक का 11000 का चालान कर दिया गया।आगे बता दें कि इसके बाद युवती के कई और वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसमें दो वीडियो काफी ज्यादा हैरान करने वाले हैं। पहले वीडियो में युवती अपनी दो सहेलियों के साथ बाइक पर दिख रही है और बिना हेलमेट के है। इस वीडियो के सामने आने के बाद इसे बुलेट रानी कहा जाने लगा वहीं तीसरा वीडियो और भी हैरान करता है। तीसरे वीडियो में युवती हाई प्रोफाइल गाड़ी की छत से बाहर निकल कर स्टंट करती हुई दिखाई दे रही है। उसके हाथ में एक दो नाली बंदूक है। यह कह पाना मुश्किल है कि यह बंदूक असली है या नकली है।