दबंगों ने हैवानियत की हदें की पार! गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचे युवक को नंगा करके पीटा, पेशाब पिलाने का भी आरोप

punjabkesari.in Wednesday, May 21, 2025 - 08:21 PM (IST)

हरदोई (मनोज तिवारी): उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक युवक को अपनी प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। युवती के बुलावे पर गांव पहुंचे युवक को उसके घरवालों ने पकड़कर बेरहमी से पीटा। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया – न केवल उसे बंधक बनाकर पीटा गया, बल्कि उसके साथ शारीरिक और मानसिक यातनाएं भी दी गईं।

क्या है मामला
सीतापुर जिले के थाना महोली अंतर्गत बड़ा गांव निवासी अतुल कश्यप का एक सजातीय युवती से करीब छह महीने पहले फोन पर परिचय हुआ था। बातचीत धीरे-धीरे प्रेम में बदल गई और दोनों शादी करना चाहते थे। युवती ने कई बार युवक से शॉपिंग भी करवाई और भरोसा दिलाया कि वह अपने परिवार को शादी के लिए मना लेगी।

प्रेमिका के बुलावे पर गांव पहुंचा था युवक
युवती ने अतुल को मिलने के लिए अपने गांव (कोतवाली लोनार क्षेत्र) बुलाया। जब वह वहां पहुंचा, तो युवती के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और घर के अंदर ले जाकर निर्वस्त्र कर डंडों से बुरी तरह पीटा। युवक ने बताया कि उसे गर्म पानी डाला गया, गुप्तांग पर हमला किया गया, और पेशाब पिलाने तक की शर्मनाक हरकत की गई।

ग्राम प्रधान पर भी आरोप
पीड़ित ने आरोप लगाया कि गांव के प्रधान अजय और युवती के परिवार वालों ने जबरन उससे कहलवाया कि वह युवती को भगाकर ले जा रहा था। इसका वीडियो भी बनाया गया ताकि बाद में उल्टा उसे ही दोषी ठहराया जा सके।

पुलिस ने छुड़ाया, मेडिकल कॉलेज में भर्ती
घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को युवती के घर से छुड़ाया और सीएचसी बावन अस्पताल में भर्ती कराया। वहां से हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मामले में जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।





 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static