वाजपेयी के सम्मान में बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नाम होगा ‘अटल पथ‘

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 09:29 AM (IST)

लखनउः पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के सम्मान में योगी सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का नाम ‘अटल पथ’रखने का फैसला किया है। सरकार ने अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में कई योजनाओं का ऐलान किया है।

PunjabKesariप्रदेश के परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि अटल जी की कर्मभूमि उत्तर प्रदेश में कई योजनाओं का नाम वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में राज्य सरकार अधिसूचना जारी करेगी। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे 289 किलोमीटर लंबा 4 लेन का राजमार्ग होगा। यह झांसी से शुरू होकर चित्रकूट, बांदा, हमीरपुर, औरैया और जालौन तक जाएगा। फिर यह इटावा से होकर आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे में जुड़ जाएगा।

PunjabKesariबता दें कि, पिछले सप्ताह वाजपेयी के निधन के बाद योगी ने उनके नाम पर आगरा, लखनऊ, कानपुर और बलरामपुर में 4 स्मारक बनाने का ऐलान किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static