बांदा में बस-टेंपो हादसा: घायल 3 साल की मासूम ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या 7 हुई

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 12:08 PM (IST)

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा के देहात कोतवाली क्षेत्र में बृहस्पतिवार की शाम रोडवेज बस और टेंपो की भिड़ंत में घायल तीन साल की बच्ची की मौत होने से मृतकों की संख्या 7 हो गयी है।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) महेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने शुक्रवार को बताया, ‘‘रोडवेज बस और तिपहिया वाहन (टेंपो) की भिड़ंत में घायल हुई तीन साल की बच्ची शान्वी उर्फ शम्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। बच्ची की मौत के बाद हादसे में मृतकों की संख्या सात हो गयी है।''

उन्होंने बताया, ‘‘बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे जमालपुर गांव के पास हुए इस हादसे में पपरेन्दा गांव के रामाधीन (40), लालबहादुर सिंह (35), रामगोपाल (40), लूसन प्रजापति (40), बिन्दू (25) और टेंपो चालक महिंगाराम तिवारी (32) की मौके पर ही मौत हो गयी थी। एएसपी ने बताया, ‘‘दुर्घटना के बाद चालक रोडवेज बस लेकर बांदा आ गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static