व्यापारी नेता ने योगी से की शिकायत, DM ने भेजा गोपनीयता भंग करने का नोटिस

punjabkesari.in Tuesday, Aug 25, 2020 - 10:57 AM (IST)

वाराणसीः  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के एक व्यापारी नेता ने निजी अस्पतालों द्वारा कोरोना पीड़ित मरीजों से लूट और व्यापारियों का उत्पीड़न किये जाने की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की जिसका आडियो वायरल हो गया। इसके बाद जिलाधिकारी ने व्यापारी को गोपनीयता भंग करने के आरोप में नोटिस भेज कर जवाब तलब किया है।       

दरअसल, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष राकेश जैन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच बातचीत का एक आडियो वायरल हुआ है जिसमें व्यापारी नेता सीएम योगी से जिला प्रशासन की शिकायत कर रहे है कि वाराणसी में कोविड-19 के इलाज में निजी अस्पताल सरकार द्वारा तय कीमतों के बावजूद मनमाने दाम वसूल रहे हैं। पीड़ितों को इलाज के पहले एक से डेढ लाख रूपये जमा करवाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना की गाइडलाइंस के मुताबिक सप्ताह में दो दिन पूर्ण बंदी और बाकी पांच रोज सुबह नौ से शाम नौ बजे तक दुकानो के खुलने का समय निर्धारित किया है लेकिन जिला प्रशासन आये दिन नियमों में फेरबदल कर देता है जिसका असर व्यापार पर पड़ रहा है।       

व्यापारी नेता ने कहा कि डीएम पोटर्ल में दर्ज शिकायतों का जवाब नहीं देते है और फोन भी नहीं उठाते हैं। मुख्यमंत्री ने व्यापारी को आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में जिलाधिकारी से बात करेंगे और उनकी समस्या का निराकरण किया जायेगा।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static