पारिवारिक विवाद में भाई बना कसाई: बड़े ने छोटे पर बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां, मौत
punjabkesari.in Monday, Jan 11, 2021 - 03:29 PM (IST)

बागपत: उत्तर प्रदेश में बागपत के खेकड़ा कस्बे में पारिवारिक विवाद के चलते बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। मृतक के पिता ने अपने बड़े बेटे को नामजद करते हुए थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने आज यहां कहा कि खेकडा कस्बे के अहिरान मोहल्ला निवासी रमेशचंद वर्मा के बेटे विजय और संजीव के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। रविवार देर रात करीब 11 बजे फैक्ट्री पर दोनों भाइयों के बीच विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि संजीव ने पिस्टल से गोलियां बरसाकर अपने छोटे भाई विजय की हत्या कर दी। हत्या के बाद संजीव ने पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी।
रमेशचंद ने थाने पहुंचकर संजीव के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी है। पुलिस उपाधीक्षक ने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।