बटन दबाने वाले चेतन दत्ता बोले- मैं इमारत से सिर्फ 70 मीटर की दूरी पर था, 100% सफल रहा धवस्तीकरण
punjabkesari.in Sunday, Aug 28, 2022 - 06:02 PM (IST)

नोएडा: यूपी के नोएडा में ट्विन टावर की इमारत सफलतापूर्वक धवस्त हो चुकी है। इमारत को गिराने की अहम कड़ी इंजीनियर्स रहे। इस पर मुंबई की एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी के चेतन दत्ता ने कहा कि यह काम सौ प्रतिशत सफल हुआ है। एडिफिस इंजीनियरिंग कंपनी ने दक्षिण अफ्रीका की साझेदार कंपनी जेट डिमोलिशंस के साथ मिलकर ट्विन टावर को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी ली थी।
चेतन दत्ता ने इमारत के धवस्त होने के बाद बताया कि वे ट्विन टावर से सिर्फ 70 मीटर की दूरी पर थे। यह धवस्तीकरण सौ प्रतिशत सफल रहा. पूरी बिल्डिंग को गिरने में 9 से 10 सेकेंड्स का समय लगा। उन्होंने बताया कि उनकी टीम में 10 लोग थे, जिनमें से 7 विदेश से आए विशेषज्ञ थे। साथ ही एडिफिस इंजीनियरिंग के 20 से 25 लोग शामिल थे।
नोएडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने कहा कि इमारत गिराये जाने के बाद प्राप्त ताजा जानकारी के मुताबिक ट्विट टावर्स के आसपास की किसी सोसाइटी में नुकसान की कोई सूचना नहीं है। उन्होंने कहा कि आसपास के इलाके में सड़कों पर धूल की परत जम गयी है। इसे साफ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगले एक घंटे में स्थिति का वास्तविक आकलन किया जा सकेगा। इसे गिराने में विस्फोटक सामग्री को इस प्रकार से इस्तेमाल किया गया था कि इमारत में लगा कंक्रीट, धमाका होते ही धूल में तब्दील हो गया।
इसके बाद पलक झपकते ही ट्विट टावर्स विशालकाय धुंए के गुबार में बदल गये। महज नौ सेकेंड के भीतर पूरी इमारत ध्वस्त हो गयी और इसके मलबे से उठी धूल ने आसपास के 500 मीटर के इलाके को ढक लिया। धूल के गुबार की पूर्व आशंका को देखते हुए 500 मीटर के दायरे वाली सभी इमारतों को पहले ही कपड़े से ढंक दिया गया था। इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर की अग्रणी भवन निर्माण कंपनी सुरपटेक के ट्विन टावर्स के दो ब्लॉक ‘एपेक्स और सेयेन' अतीत का हिस्सा बन गये।