शादी का झांसा देकर तीन बच्चों की मां को प्रेम जाल में फंसाय, पीड़िता हुई गर्भवती फिर...
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 08:12 PM (IST)

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में तीन बच्चों की मां को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ठगी का शिकार बनाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चिनहट थाने की पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी दिनेश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्रेमजाल में फंसाकर किया दुष्कर्म
मूलरूप से बिहार निवासी पीड़िता अपने तीन बच्चों के साथ लखनऊ के चिनहट में रहकर नौकरी करती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात सीतापुर जिले के सकरन निवासी दिनेश कुमार से हुई। आरोप है कि दिनेश ने उसे प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया।
मंदिर में शादी, कोर्ट मैरिज से बचता रहा
पीड़िता का कहना है कि गर्भवती होने पर दिनेश ने मंदिर में मांग भरकर शादी रचा ली, लेकिन कोर्ट मैरिज के नाम पर लगातार टालमटोल करता रहा। आरोप यह भी है कि दिनेश ने मकान बनवाने के नाम पर उससे 10 लाख रुपये ले लिए और बाद में बाराबंकी ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया।
परिवार ने भी निकाला घर से
जब पीड़िता दिनेश को खोजते हुए सीतापुर पहुंची तो पता चला कि उसके घर वाले दूसरी शादी की तैयारी कर रहे हैं। शिकायत के बाद पंचायत में समझौता हुआ कि दिनेश और उसका परिवार पीड़िता को पत्नी बनाकर घर में रखेंगे। लेकिन एक सप्ताह बाद ही दिनेश और उसके परिजनों ने पीड़िता के साथ मारपीट कर उसे घर से बाहर निकाल दिया।
पुलिस जांच में जुटी
इंस्पेक्टर चिनहट ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की तलाश की जा रही है।