उपचुनाव: रामपुर के अवाम की अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी निगाहें, 9 नवंबर को आएगा फैसला
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 08:42 AM (IST)

रामपुरः रामपुर के अवाम की अब सुप्रीम कोर्ट पर निगाहें टिक गई हैं। एमपी-एमएलए कोर्ट से तीन साल की सजा होने के बाद आजम खां की विधायकी चली गई है, इसके बाद चुनाव आयोग द्वारा उपचुनाव कराने में तेजी दिखाए जाने पर पूर्व मंत्री मोहम्मद आजम खां ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।
कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और चुनाव आयोग से जवाब तलब किया है। दूसरी ओर, शहर सीट पर उपचुनाव में सपा का चेहरा कौन होगा इसी पर भी चिंतन मंथन हो रहा है। हालांकि, सपाइयों को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने की आस है। मंगलवार को पूरे दिन होटलों और शहर के चौराहों पर लोगों द्वारा तरह-तरह की अटकलें लगाई जाती रहीं। आठ नवंबर को गंगा स्नान की छुट्टी होने के कारण आजम खां मामले में सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगी।
कोर्ट ने केंद्रीय चुनाव आयोग और उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब मांगा है। कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता को अयोग्य ठहराने की इतनी जल्दी क्या थी उन्हें कुछ वक्त देना चाहिए था। रामपुर के अवाम की निगाहें 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर टिकी हुई हैं।