सीएम योगी की अध्यक्षता में Cabinet Meeting आज; कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला
punjabkesari.in Monday, Mar 10, 2025 - 10:49 AM (IST)

Yogi cabinet meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक होगी। आज मंत्री परिषद और मंत्रिमंडल दोनों की बैठक होगी। आज सुबह 11ः00 बजे से मंत्री परिषद की बैठक होगी। इसके बाद सुबह 11:30 बजे योगी कैबिनेट की बैठक होगी। यूपी के सभी मंत्री बैठक में बुलाए गए है। मंत्री परिषद की बैठक में कैबिनेट, राज्य मंत्री, राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार शामिल होंगे।
बैठक में होंगे कई अहम फैसले
योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी और कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी। बैठक में सीएम योगी विकास कार्यों की जानकारी भी लेंगे और अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश देंगे। मंत्रियों को आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावाें के दृष्टिगत अहम दिशा-निर्देश दिया जाएगा। वहीं देर शाम सीएम जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे, ताकि जल्द पीएम मोदी से लोकार्पण कराया जा सके।
सीएम ने की थी पीएम मोदी से मुलाकात
रविवार को सीएम योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की थी। करीब एक घंटे तक दोनों में बातचीत हुई। इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार, संगठनात्मक चुनाव जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। सीएम ने ज़ेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के उद्धघाटन के लिए आमंत्रित किया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम ने प्रदेश में प्रस्तावित मंत्रिमंडल विस्तार के साथ पार्टी के नए प्रदेश अध्यक्ष के नामों पर भी चर्चा की। होली के बाद मंत्रिमंडल में छह नए चेहरों को जगह दी जा सकती है। कुछ वर्तमान मंत्रियों को संगठन में जगह मिल सकती है और विस्तार में दलित व ओबीसी चेहरों को वरीयता मिल सकती है।