CM योगी की अध्यक्षता में आज होगी कैबिनेट की बैठक, कई अहम मुद्दों पर होगा फैसला...जानें आज के कार्यक्रम
punjabkesari.in Tuesday, Feb 14, 2023 - 11:11 AM (IST)

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे 5 कालिदास मार्ग पर कैबिनेट की बैठक (cabinet meeting) होगी। इसके बाद CM योगी दोपहर 12 बजे 5 कालिदास मार्ग पर ही मंत्रिमंडल की बैठक भी करेंगे। इस बैठक में सीएम योगी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (UP Global Investors Summit 2023) में प्राप्त निवेश प्रस्ताव के क्रियान्वयन के सम्बंध में बात करेंगे। इसके बाद शाम 4 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर बैठक होगी। मुख्यमंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय को लेकर भी प्रस्तुतिकरण बैठक की जाएगी। इसके अलावा भी आज सीएम के कई कार्यक्रम है।
यह भी पढ़ेंः आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD रविंद्र सिंह यादव निलम्बित, योगी सरकार का बड़ा एक्शन
जानें CM योगी के आज के कार्यक्रम
मिली जानकारी के मुताबिक, आज सीएम योगी आदित्यनाथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंंगे। सबसे पहले सीएम सुबह 11 बजे कैबिनेट की बैठक में करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे मंत्रिमंडल की बैठक, शाम 4 बजे 5 कालिदास मार्ग आवास पर बैठक, फिर मुख्यमंत्री द्वारा अटल आवासीय विद्यालय (Atal Residential School) को लेकर प्रस्तुतिकरण बैठक की जाएगी। शाम 6 बजे, 5 कालिदास मार्ग आवास पर प्रेजेंटेशन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा एक्सप्रेस-वे की समीक्षा बैठक की जाएगी। शाम 6.30 बजे,मुख्यमंत्री द्वारा G-20 डिजिटल इकोनॉमी वर्किंग ग्रुप (DEWG) के डेलीगेट्स के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन किया जाएगा और शाम 7 बजे रात्रि भोजन होगा।
यह भी पढ़ेंः वाराणसी में Rahul Gandhi के चार्टेड प्लेन को नहीं मिली उतारने की इजाजत, भड़की Congress ने BJP पर साधा निशाना
बैठक में इन मुद्दे पर लग सकती है मुहर
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी की यह कैबिनेट बैठक में निवेश के प्रस्तावों को जमीन पर उतारने के लिए होगी। आज बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। चालू पेराई सत्र के लिए गन्ना मूल्य तय करने व 50 आईटीआई को अत्याधुनिक करने प्रस्ताव पर मंजूरी दी जा सकती है। इसमें बजट सत्र को लेकर भी कई प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। विधानमंडल में राज्यपाल के अभिभाषण के मसौदे को भी मंजूरी मिलना संभव है। इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश की नई फिल्म नीति को मंजूरी मिल सकती है, जिसमें फिल्मी नीति में संशोधन करते हुए ओटीटी पर फिल्म बनाने वाले निर्माताओं को भी सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।