राफेल पर CAG रिपोर्ट: मायावती बोलीं- क्यों संवैधानिक संस्थाएं ईमानदारी से नहीं कर रही काम

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 01:46 PM (IST)

लखनऊः राफेल डील पर नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) रिपोर्ट पेश होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि राफेल विमान सौदे पर बहु-प्रतीक्षित सीएजी रिपोर्ट जनता की नजर में आधी अधूरी। यह न तो सम्पूर्ण और न ही पूरी तरह से सही। बीजेपी सरकार में क्यों संवैधानिक संस्थाएं अपना काम पूरी ईमानदारी से नहीं कर पा रही हैं? देश चिंतित है।

PunjabKesariराफेल डील पर कैग ने अपनी रिपोर्ट बुधवार को संसद के उच्च सदन में पेश की है। कैग की रिपोर्ट के मुताबिक, मौजूदा एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) सरकार की डील पहले की यूपीए (संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन) सरकार से 2.86 प्रतिशत सस्ती है। रिपोर्ट के बाद राज्यसभा में हंगामा खड़ा हो गया, जिसके चलते सभापति वेंकैया नायडू ने सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static