Noida News: विदेश में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश, नौ गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 04:36 PM (IST)

नोएडा: उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर के थाना सेक्टर 63 पुलिस ने विदेशों में नौकरी लगवाने और वर्क वीजा दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। 

इनमें तीन पुरुष और छह महिलाएं शामिल हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने एक सूचना के आधार पर सेक्टर 63 के ई-ब्लॉक में एक कॉल सेंटर पर छापा मारा। उन्होंने बताया कि यहां पर लोगों को वर्क वीजा दिलाने और दुबई, सर्बिया, कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी की जा रही थी। 

उन्होंने बताया कि पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से 24 लैपटॉप, तीन सीपीयू, एलइडी टीवी, कीबोर्ड और फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static