क्या 100 मुस्लिम परिवारों के बीच 50 हिंदू सुरक्षित हो सकते हैं? CM योगी के बयान पर अखिलेश ने कसा तंज, कहा- ‘लगता है कुर्सी पर संकट आ गया’
punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:48 PM (IST)

Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी में सिर्फ हिंदू ही नहीं बल्कि मुसलमान भी सबसे ज्यादा सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि एक मुस्लिम परिवार को 100 हिंदू परिवारों के बीच अपने धार्मिक कार्यों का पालन करने की स्वतंत्रता होती है, लेकिन 100 मुस्लिम परिवारों के बीच एक तो छोड़िए, 50 हिंदू सुरक्षित नहीं हो सकते हैं? बांग्लादेश इसका उदाहरण है। इससे पहले पाकिस्तान इसका उदाहरण था। योगी ने इस बात पर जोर दिया कि 2017 में यूपी में बीजेपी की सत्ता आने के बाद से सांप्रदायिक दंगे बंद हो गए हैं। सरकार के आठ साल पूरे होने पर न्यूज एजेंसी एएनआई के एक इंटरव्यू में दिए गए योगी के इस बयान पर बवाल मचा हुआ है।
हम दुनिया को बताएंगे कि संभल में क्या हुआ?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने संभल हिंसा और उससे जुड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति पर भी सवालों का जवाब दिया। योगी ने कहा कि उनकी सरकार संभल में जितने मंदिर हैं, उन्हें पुनर्जीवित करेगी। उन्होंने कहा, “संभल में 64 तीर्थ स्थल हैं और हमने 54 ढूंढ लिए हैं…जो भी है, हम उसे ढूंढ लेंगे। हम दुनिया को बताएंगे कि संभल में क्या हुआ?” पिछले साल नवंबर में हिंसा तब भड़की थी जब एक स्थानीय अदालत ने मुगलकालीन शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने का आदेश दिया था। संभल में हुई हिंसा में चार लोग मारे गए थे। हिंदुत्ववादी समूह दावा कर रहे हैं कि मस्जिद को ध्वस्त किए गए मंदिर के खंडहरों पर बनाया गया था, जबकि मुसलमानों ने इस दावे को खारिज कर दिया है।
क्या वास्तव में हिंदुओं की सुरक्षा मुस्लिम बहुल इलाके में खतरे में हैं?
सपा के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव तंज कसते हैं कि लगता है कि योगी की कुर्सी पर संकट आ गया है। उन्होंने कहा कि जब-जब ऐसा संकट आता है, योगी इस तरह की बयानबाजी करते नजर आते हैं। मुख्यमंत्री ने जो बात कही है उस तरह की बातें नेता बंद कमरे में तो करते हैं पर सार्वजनिक तौर पर इस तरह का बयान देने से बचते हैं। सवाल उठता है कि योगी आदित्यनाथ की इस बात में कितना दम है? क्या वास्तव में हिंदुओं की सुरक्षा मुस्लिम बहुल इलाके में खतरे में हैं?