कैंसर पीड़ित पति लिखा... "इलाज का खर्च नहीं उठा सकता" – पत्नी को मारी गोली फिर खुद भी दी जान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 08:23 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश गाजियाबाद जिले  के थाना नंदग्राम क्षेत्र में एक दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कुलदीप त्यागी नामक व्यक्ति ने पहले अपनी पत्नी अंशु त्यागी की गोली मारकर हत्या कर दी, फिर उसी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को भी गोली मार ली। इस दर्दनाक घटना के बाद पुलिस को एक आधे पन्ने का सुसाइड नोट मिला, जिसमें कुलदीप ने अपनी बीमारी और मानसिक स्थिति का ज़िक्र किया है।

PunjabKesari

उसने लिखा कि उसे कैंसर हो गया है, और इलाज का खर्चा वहन करना उसके बस से बाहर है। इसी वजह से उसने अपनी जीवन लीला समाप्त करने का फैसला किया।

PunjabKesari

सुसाइड नोट में यह भी लिखा था कि उसने अपनी पत्नी के साथ "जीने-मरने की कसमें खाई थीं", इसलिए उसे भी इस दुनिया से विदा कर रहा है। घटना के वक्त घर में दंपति के दो बच्चे और कुलदीप के पिता, जो कि उत्तर प्रदेश पुलिस में रिटायर्ड दरोगा हैं, मौजूद थे। कुलदीप त्यागी रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static