सावधान! बाजारी चाउमीन खाने से पेट में दर्द की शिकायत के बाद 2 बच्चों की मौत

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 03:39 PM (IST)

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरही थाना क्षेत्र के नरही ग्राम में कथित रूप से विषाक्त चाउमीन का सेवन करने से एक बच्ची एवं किशोरी की मौत हो गई तथा तथा पांच अन्य का अस्पताल में उपचार चल रहा है। स्वास्थ्य अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरिनन्दन ने बताया कि नरही ग्राम में मगई नदी के किनारे गत 2 दिसम्बर को मेला लगा था। इस मेले में लोगों ने एक दुकान पर विषाक्त चाउमीन का सेवन कर लिया, जिसमें बृहस्पतिवार देर रात महिमा (7) एवं प्रिया राय (14) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि जबकि रिशु (8) एवं उसकी दो बहनें रिया और रिद्धि, आयुष पांडेय (4), राज पांडेय (6) का उपचार जिला मुख्यालय के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि ये बच्चे मेले में बुधवार की शाम गए थे। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार की सुबह इन बच्चों ने बारी-बारी पेट दर्द की शिकायत की और इसके बाद उन्हें उल्टियां होने लगीं। बच्चों को परिवार वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहीं ले गए, जहां बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय बलिया के लिए भेज दिया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static