सावधान! आज ही निपटा लें जरूरी काम, 21 से लेकर 26 दिसंबर तक बंद रहेंगे बैंक

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 05:27 PM (IST)

लखनऊः यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आज ही निपटा लें। अगर चूक गए तो फिर क्रिसमम की छुट्टियों तक के लिए इंतजार करना होगा। दरअसल, आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन ने 21 दिसंबर को देश व्यापी हड़ताल की घोषणा की है। जिसके चलते देश भर के सरकारी बैंक कल से बंद रहेंगे।

बता दें कि बैंक कर्मचारी 11वें वेतनमान को लागू न किए जाने के विरोध में हड़ताल कर रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को बैंक की हड़ताल रहेगी, इसके बाद महीने के चौथे शनिवार और फिर रविवार को अवकाश रहेगा। 24 दिसबंर यानी सोमवार को बैंक खुलेंगे, लेकिन इसके बाद 25 दिसंबर को बड़ा दिन या क्रिसमस डे का अवकाश रहेगा। फिर 26 दिसंबर को बैंक यूनियन ने हड़ताल का ऐलान किया है।

इस बारे में ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कनफेडरेशन के असिस्टेंट जनरल सेक्रटरी संजय दास ने कहा कि हमने 11वें वेतनमान को बिना शर्त लागू किए जाने की मांग के साथ 21 तारीख हड़ताल का ऐलान किया है। मई 2017 के डिमांड चार्टर के अनुसार हमारी मांगों को स्वीकार किया जाना चाहिए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static