अब UP पुलिस ने आजम खान की स्वर्गीय माता के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

punjabkesari.in Saturday, Sep 21, 2019 - 11:59 AM (IST)

रामपुरः सपा के कद्दावर नेता आजम खान पर एक के बाद एक मुसीबतों का पहाड़ टूट रहा है। अब 6 साल पहले दुनिया छोड़ चुकी उनकी मां पर 420 का केस दर्ज हुआ है।

बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने डीएम आंजनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि जिला जेल में जिस जगह पर कभी फांसीघर था, वहां आजम के रिश्तेदारों और करीबियों ने कब्जा कर लिया है। शिकायत मिलने के बाद डीएम ने राजस्व विभाग की टीम से जांच कराई, जिसमें पता चला कि जमीन सरकारी है। जमीन वाहिद और खुर्शीद के नाम पर पंजीकृत थी। बाद में वाहिद और खुर्शीद ने काफी लोगों को इसका बैनामा कर दिया।

नायब तहसीलदार कृष्ण गोपाल मिश्रा की तहरीर के आधार पर थाना गंज पर 37 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें धारा 420, 447 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम की धारा 3(2)ख में मुकदमा दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static