अश्लीलता करने वाले कांग्रेस नेता पर मुकदमा, पार्टी ने भी दिखाया बाहर का रास्ता
punjabkesari.in Sunday, Nov 03, 2024 - 07:35 PM (IST)
बागपत: जिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष यूनुस चौधरी का कथित तौर पर एक आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर सार्वजनिक होने के मामले में उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस ने चौधरी को पद से हटा दिया है। बड़ौत कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) मनोज चहल ने बताया कि 19 वर्षीय पीड़ित युवती की मां की तहरीर पर यूनुस चौधरी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75(1) (यौन उत्पीड़न कर महिला के सम्मान को ठेस पंहुचाना) व 79 (महिला की निजता में दखल) के तहत मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
एसएचओ ने बताया कि “सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।” सार्वजनिक हुए वीडियो में ज़िलाध्यक्ष पीड़ित युवती के साथ कथित रूप से अश्लील हरकत करते दिख रहे हैं। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने शनिवार को बातचीत में चौधरी को पद से हटाए जाने की जानकारी थी। उन्होंने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से चौधरी को बागपत जिलाध्यक्ष पद से हटाए जाने का पत्र जारी किया है।