मेरठ में फौजी की मौत का मामला: चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान, परिजनों ने पत्नी पर हत्या की जताई आशंका; आर्मी अफसरों ने SSP से की शिकायत
punjabkesari.in Sunday, Mar 30, 2025 - 03:47 AM (IST)
Meerut News, (आदिल रहमान): कहते हैं एक फौजी अपनी जान की बाज़ी लगाकर देशवासियों की सुरक्षा करता है और फौजी की मुस्तैदी के चलते देशवासी सकुशल अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं। लेकिन छुट्टी पर आए फौजी की संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई मौत के चलते उसके परिजनों ने फौजी की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है, जिसके चलते हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में फौज के अधिकारी मृतक के फौजी के परिजनों को लेकर एसएसपी के दरबार में मौत की वजह जानने के लिए गुहार लगाने पहुंचे हैं।

दरअसल, थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के हरि लोक कॉलोनी के रहने वाले जम्मू कश्मीर में तैनात फौजी अमल कुमार की 5 महीने पहले मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक फौजी बीती 7 अक्टूबर को छुट्टी पर घर आया हुआ था और 25 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई थी। जहां मृतक के चेहरे और गर्दन पर चोट के निशान बने हुए थे। जहां फौजी की मौत की सूचना उसकी पत्नी प्रतिभा ने परिजनों को दी थी। जहां परिजनों का आरोप है कि उनका बेटा रात को सही हालत में सोया था लेकिन सुबह उसकी मौत की सूचना उसकी पत्नी ने परिजनों को दी थी।

परिजनों ने बताया कि उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है और उसकी जांच के लिए ही वो एसएसपी के दरबार में न्याय की गुहार लगाने के लिए पहुंचे हैं। साथ ही मृतक फौजी के परिजनों ने बताया कि फौज से जुड़े अधिकारी भी उनके साथ एसएसपी के कार्यालय पर फौजी की मौत की जांच कराने के लिए पहुंचे हैं।

