पूर्व थानाध्यक्ष पर सनसनीखेज आरोप: महिला बोली- ''चाकू से हमला हुआ, पुलिस ने शिकायत ही बदलवा दी!''

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 09:42 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के फेफना थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां 2 पुलिसकर्मियों सहित 6 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि उन्होंने एक महिला को पीटा, अभद्रता की और जान से मारने की धमकी दी। मामले के सामने आने के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है।

क्या है मामला?
फेफना थाना क्षेत्र के बैरिया गांव की रहने वाली सौमरी देवी ने आरोप लगाया है कि 11 जून 2024 को उनके और दूसरे पक्ष के बीच पुराने जमीनी विवाद के चलते उन पर हमला किया गया। हमलावरों ने चाकू से वार किए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद महिला ने थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनका मामला गंभीरता से नहीं लिया गया।

पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप
सौमरी देवी का कहना है कि उस समय थाने के प्रभारी गजानंद चौबे और सब-इंस्पेक्टर अजय कुमार ने उनकी चोटों का मेडिकल कराने से मना किया। साथ ही उन्होंने महिला को गुमराह किया और घटना को न बताने का दबाव डाला। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष के प्रभाव में पुलिसकर्मियों ने उनके बयान बदलवाने की कोशिश की और उनके अंगूठे का निशान एक मनगढ़ंत शिकायत पर ले लिया।

न्यायिक आदेश के बाद कार्रवाई
महिला की शिकायत को पुलिस ने शुरू में अनसुना किया, जिसके बाद उन्होंने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर जांच के आदेश दिए। अदालत के आदेश के बाद फेफना थाने में पूर्व प्रभारी गजानंद चौबे, एसआई अजय कुमार और चार अन्य लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया।

पुलिस की प्रतिक्रिया
SHO विश्वदीप सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static