लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा ''टेनी'' पर नहीं दर्ज होगी FIR, कोर्ट ने खारिज की मृत पत्रकार के भाई की याचिका

punjabkesari.in Wednesday, Dec 08, 2021 - 10:19 AM (IST)

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सीजेएम कोर्ट से केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी को बड़ी राहत मिली है। पत्रकार रमन कश्यप के भाई ने कोर्ट में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा समेत 14 लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखने की मांग को लेकर सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत अर्जी डाली थी। जिसे कोर्ट ने उन पर हत्या का केस दर्ज करने की मांग को लेकर दायर याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है।

कोर्ट ने कहा क‍ि पत्रकार रमन कश्यप की हत्या के मामले में पहले से ही मुकदमा दर्ज है और उसकी विवेचना जारी है। ऐसे में अन्य किसी प्राथमिकी का औचित्य नहीं बनता है। कोर्ट ने इस मामले में तमाम जिरह सुनने के बाद याचिका खारिज कर दी।

बता दें, बीती 3 अक्टूबर को लखीमपुर के तिकुनिया में हुई हिंसा में 4 किसानों और एक स्थानीय पत्रकार रमन कश्यप समेत 8 लोगों की मौत हो गई थी। पत्रकार के भाई की तरफ से यह अर्जी दाखिल की गई थी। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static