हाईकोर्ट की निगरानी में हो महंत नरेंद्र गिरि की मौत की CBI जांच: संत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 22, 2021 - 06:02 PM (IST)

बलिया: करपात्री आश्रम के प्रमुख संत अभिषेक ब्रह्मचारी ( Abhishek Brahmachari ) ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि ( Swami Narendra Giri ) की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के मामले की जांच उच्च न्यायालय की देखरेख में सीबीआई से कराने की मांग की है। संत ब्रह्मचारी ने बुधवार को संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि स्वामी नरेंद्र गिरि की मृत्यु की घटना स्तब्ध करने वाली है। घटना की सच्चाई सामने लाने के लिए आवश्यक है कि इस मामले की उच्च न्यायालय की देखरेख में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ( CBI ) से जांच कराई जाए।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मांग पर तत्काल फैसला करना चाहिए। संत ब्रह्मचारी ने कहा कि स्वामी नरेंद्र गिरि की मृत्यु पर हो रही सियासत बंद होनी चाहिए। गौरतलब है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत स्वामी नरेंद्र गिरि का शव गत सोमवार को प्रयागराज स्थित उनके मठ में फांसी से लटका पाया गया था।
PunjabKesari
आरोप लगाए जा रहे हैं कि मठ की संपत्ति के विवाद को लेकर उनकी हत्या करके शव को फांसी पर लटकाया गया है। इस मामले में उनके शिष्य आनंद गिरि को गिरफ्तार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static