Meerut News: पूर्व MLC डॉ. सरोजिनी अग्रवाल के आवास और मेडिकल कॉलेज पर CBI की छापेमारी, घंटों चली कार्रवाई

punjabkesari.in Thursday, Jul 03, 2025 - 01:26 AM (IST)

Meerut News, (आदिल रहमान): मेरठ में भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी डॉक्टर सरोजनी के ठिकानों पर देर रात सीबीआई की टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान पूर्व एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल के मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ उनके आवास पर भी सीबीआई टीम के द्वारा छापेमारी की गई। इस दौरान सीबीआई टीम के द्वारा वहां मौजूद लोगों से भी पूछताछ की गई। भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल की बेटी हिमानी अग्रवाल उत्तर प्रदेश महिला आयोग में सदस्य भी हैं।
PunjabKesari
दरअसल, कल रात सीबीआई टीम के द्वारा भाजपा नेत्री और पूर्व एमएलसी डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल के मेरठ के खरखौदा इलाके में स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज के साथ-साथ उनके बेगम पुल स्थित आवास पर भी छापेमारी की गई। इस दौरान सीबीआई टीम के द्वारा मौके पर लोगों से पूछताछ भी की गई। जहां देर रात तक सीबीआई टीम के द्वारा कार्रवाई जारी रही और देर रात सीबीआई की टीम रिकॉर्ड लेकर वापस लौटी।

हालांकि सीबीआई टीम के द्वारा कैमरे पर कुछ भी नहीं बोला गया है लेकिन बताया जा रहा है कि पूर्व एमएलसी के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटों के आवंटन को लेकर शिकायत सीबीआई टीम को मिली थी और इसी शिकायत के आधार पर सीबीआई टीम के द्वारा छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static