नरेंद्र गिरि की मौत मामले की जांच कर रही CBI आरोपियों की कराएगी पॉलीग्राफ टेस्ट, CJM कोर्ट में दायर की याचिका

punjabkesari.in Tuesday, Oct 12, 2021 - 07:12 PM (IST)

प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) मौत मामले की जांच कर रही सीबीआई (CBI) आनंद गिरि,आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी से लगातार हर बिन्दुओं पर पूछताछ की है। बावजूद अभी तक सीबीआई किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकी है। वहीं सीबीआई ने अब आरोपियों की पॉलीग्राफ टेस्ट कराने का निर्णय लिया है। इसके लिए सीबीई ने सीजेएम कोर्ट (CJM court)  में याचिका दायर की है। आरोपी आनंद गिरि के वकील विजय  द्विवेदी ने कोर्ट से समय मांगा है। इस मामले की सुनवाई 18 अक्टूबर को कोर्ट में होगी।

बता दें कि  श्री मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि (Narendra Giri) के करीबियों से भी सीबीआई लगातार पूछताछ कर रही है। पिछले 3 दिनों से सीबीआई लगातार मठ और बड़े हनुमान मंदिर जाकर महंत नरेंद्र गिरी के सेवादारों से पूछताछ की है। अब सीबीआई आनंद गिरि,आद्या प्रसाद तिवारी और संदीप तिवारी का पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए  सीजेएम कोर्ट में  याचिका दायर की है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static