CCSU: अंग्रेजी स्नातक की सिलेबस में शामिल हुआ जयशंकर प्रसाद की ''आंसू'' संग फिल्म ''गाइड'' और ''ट्रेन टू पाकिस्तान''

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 08:36 PM (IST)

मेरठः कॉलेज की पढ़ाई में फिल्मों को पढ़ाया जाए और वे पाठ्यक्रम में शामिल हों तो क्या कहना, छात्रों की तो चांदी है। वहीं नई एजुकेशन नीति को लागू करने के लिए सीसीएसयू की ओर से जहां सिलेबस में बदलाव किया जा रहा है। वहीं नए पाठ्यक्रम भी शामिल किए जा रहे हैं। इसी के तहत चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन इंग्लिश के छात्र हिंदी के प्रसिद्ध कवि व लेखक जयशंकर प्रसाद की रचना आंसू व भक्ति युग के कबीरदास के दोहे भी पढ़ेंगे।

इस बाबत यूनिवर्सिटी की बोर्ड ऑफ स्टडीज के सदस्य डॉक्टर विकास शर्मा ने बताया कि नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए पाठयक्रमों में बदलाव किया जा रहा है। अंग्रेजी के लेखक आर के नारायण के उपन्यास 'द गाइड' पर बनी गाइड फिल्म जिसे आज भी पसंद किया जाता हैं। जुनून के साथ ही स्टूडेंट्स खुशवंत सिंह के भारत विभाजन पर आधारित उपन्यास पर बनी फिल्म 'ट्रेन टू पाकिस्तान' और श्याम बेनेगल की रस्किन बॉन्ड के उपन्यास पर आधारित फिल्म 'जुनून' के बारे में भी जानेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static