भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर की सरकार को चुनौती- CAA, NRC और NPR लागू करके दिखाएं

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 01:55 PM (IST)

लखनऊ/ नई दिल्लीः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध पर्दशन हो रहे हैं। ऐसे में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि वह देश में सीएए, एनपीआर (राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्‍टर) और एनआरसी (राष्‍ट्रीय नागरिकता पंजी) को लागू करके दिखाए। चंद्रशेखर आजाद ने उत्तराखंड के देहरादून में सीएए और एनपीआर के खिलाफ चल रहे प्रदर्शन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीएए देश में पहले ही लागू किया जा चुका है।

बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून पर देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि केंद्र सरकार इस पर कदम पीछे हटाने को तैयार नहीं है। लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास होने के बार राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के साथ ही नागरिकता संशोधन विधेयक ने कानून की शक्ल ले ली है।

इस कानून से बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के धार्मिक अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिलने का रास्ता खुल गया है। मगर देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है। इसके बावजूद देशवासियों के मन में इस कानून को लेकर कई सारे सवाल हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static