Chandauli News: चोरी की वारदात को अंजाम देने जा रहे दोस्त आपस में भिड़े, फिर एक ने दूसरे पर चला दी गोली
punjabkesari.in Saturday, Jan 21, 2023 - 04:22 PM (IST)

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां कुछ युवक चोरी के इरादे से अपने घर से निकले और फिर रास्ते में जाकर किसी बात को लेकर एक दूसरे के साथ भिड़ गए। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने एक-दूसरे पर गोली चला दी। इसके बाद घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर बाकी वहां से फरार हो गए। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े...पति का बंटवारा! दोनों पत्नियों के साथ 3-3 दिन बिताने पर बनी बात, एक दिन चलेगी उसकी मर्जी
जानें क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, बीती देर रात चंदौली कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट अस्पताल में युवक को भर्ती करवाया गया है, जिसे गोली लगी है। घटना की सूचना पाकर जब तक चंदौली पुलिस मौके पर पहुंची तब तक युवक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया था। बताया जा रहा है कि घायल युवक मोनू गाजीपुर जिले के सुहवल थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
ये भी पढ़े...RLD अध्यक्ष जयंत चौधरी ने CM योगी को लिखा पत्र, कहा- सत्र 2022-23 का गन्ना मूल्य घोषित करे सरकार
पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताई आपबीती
आपको बता दें कि घटना का पता लगने के बाद पुलिस ने वाराणसी जाकर युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह पिकअप गाड़ी में सवार होकर अपने दोस्तों के साथ चोरी करने के लिए जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में उन्होंने शराब पी। वहीं, शराब पीने के बाद एक दोस्त के साथ उसकी कहासुनी हो गई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। तभी मोनू के साथी ने उसकी जांघ में गोली मार दी। इसके बाद उसके दोस्त ही उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे और फिर पुलिस के डर से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।