Chandauli News: चन्दौली का लाल नक्सली मुठभेड़ में हुआ शहीद, मणिपुर मे तैनात 23 वर्षीय आलोक कुमार राव
punjabkesari.in Thursday, May 18, 2023 - 02:53 PM (IST)

Chandauli News: मणिपुर मे तैनात 23 वर्षीय आलोक कुमार राव वृहस्पतिवार को एख नक्सली हमले में शहीद हो गया। यह हमला 10 मई को हुआ था, जिसमें चन्दौली का जवान शहीद हो गया था। आलोक शहादत कि खबर मिलते ही पीएसी से रिटायर्ड पिता सहित परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।
बता दें कि आज सुबह ही जवान का पार्थिव शरीर शहीद के गांव रसिया पहुंचा। हजारों की संख्या में 80 मीटर लंबे तिरंगा और हाथ में सैकड़ों तिरंगा लेकर अंतिम यात्रा में लोग हुए शामिल हुए। अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने शहीद आलोक राव अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा शहीद आलोक तेरा नाम रहेगा, के जमकर जयकारें लगाएं।
यह भी पढ़ें;- UP Politics News: जानिए ओपी राजभर किसके साथ कर सकते हैं गठबंधन, बताया कब होगा एलान?
गौरतलब है कि पिछले दिनों मणिपुर में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान आलोक घायल हो गए थे। इसके बाद कोलकाता के कमांड अस्पताल में आलोक का इलाज चल रहा था, लेकिन 17 मई को आलोक शहीद हो गई। आलोक के शहीद होने की जानकारी जैसे ही गांव में पहुंची परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
यह भी पढ़ें;- UP Politics News: 2 डिप्टी सीएम , 6 मंत्री, सांसद, चार विधायक, MLC भी नहीं बचा पाए BJP की साख!