मंच पर ही रोने लगे सासंद चंद्रशेखर आजाद, गर्लफ्रेंड रोहिणी के आरोपों पर दिया जवाब
punjabkesari.in Monday, Oct 13, 2025 - 12:00 PM (IST)
प्रयागराज: पूर्व प्रेमिका के विवादों में घिरे नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद का दर्द आज प्रयागराज में छलकने लगा। दरअसल, दलितों के मुद्दे पर बात करने गए आजाद मंच पर ही भावुक होकर रोने लगे। इस दौरान उन्होंने गर्लफ्रेंड रोहिणी घावरी के कई आरोपों का जवाब भी दिया। वहीं, चंद्रशेखर आजाद... आंखों से आंसू पोंछते हुए बोले- "मेरे भाइयों की पीठ पर लाठियां बरसाई जा रही हैं।"
आपको बता दें कि प्रयागराज के कादिलपुर स्थित राजरानी गार्डन में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन के दौरान वे मंच पर बोलते-बोलते रो पड़े। उन्होंने कहा, “मेरे भाइयों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं। उन्हें अपमानित किया जा रहा है। इसी बीच उन्होंने अपना चश्मा उतारकर आंसू पोंछे।
मायावती पर भी उठाए सवाल
कार्यक्रम से पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में चंद्रशेखर ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, “मायावती जी ने जिस तरह योगी सरकार की तारीफ की है। उससे लगता है कि कोई न कोई राज छिपा हुआ है। आखिर वह किस बात से डरी हैं? जब दलितों पर अत्याचार बढ़ रहे हैं।
चंद्रशेखर ने कहा, “दलित समाज दबने वाला नहीं है। पता नहीं कल कौन-सी लाठी या जूता हमारे सम्मान पर पड़ेगा, लेकिन हम पीछे नहीं हटेंगे। हमारे बड़े नेता कमजोर पड़ गए हैं, इसलिए आज संघर्ष की जरूरत और बढ़ गई है। CJI पर जूता फेंकने की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “जूता सिर्फ CJI पर नहीं फेंका गया। बल्कि पूरे दलित और पिछड़े समाज का अपमान किया गया है। यह घटना देश की खोखली व्यवस्था की पहचान है।
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से सांसद चंद्रशेखर आजाद की पूर्व प्रेमिका के साथ उनका विवाद चल रहा है। रोहिणी घावरी लागातार सोशल मीडिया पर उनपर आरोप लगा रही है।

