‘मेरे सामने कपड़े बदलो…’, जेल से आए पिता ने नाबालिग बेटी से की ऐसी डिमांड, मां ने किया विरोध तो सिंदूर पोंछ माथे पर थूका
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 09:26 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वह हमारी 14 साल की बेटी पर गंदी नजर रखता है। वो अकेला पाकर उससे छेड़छाड़ करता है। इतना ही नहीं, घर से भी लाखों का सामान लूटकर अब फरार हो गया है।
बेटी को सामने कपड़े बदलने को कहता है...
बता दें कि पूरा मामला कैंट थाना क्षेत्र एक कॉलोनी का है। यहां एक महिला ने थाने पहुंचकर अपने पति के खिलाफ पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उसका पति आपराधिक किस्म का है। वह किसी केस में जेल में बंद था। अब वह जेल से छूटने के बाद घर लौटा है। वह अपनी 14 साल की बेटी पर गंदी नजर रखता है। बेटी को घर पर अकेली पाकर छेड़खानी करता है। इतना ही नहीं महिला ने ये भी आरोप लगाए हैं कि अपने सामने ही बेटी को कपड़े बदलने के लिए कहता है, जिसकी जानकारी खुद उसकी बेटी ने उसे दी है।
विरोध करने पर मां-बेटी को जमकर पीटा
मामले की जानकारी मिलने के बाद जब पति का विरोध किया तो दोनों की जमकर पिटाई की। इतना ही नहीं पत्नी का कहना है कि मांग का सिंदूर पोंछा और माथे पर थूंका भी। उसके बाद घर में रखे जेवर, नकदी और स्कूटी लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जल्द से जल्द पकड़कर कार्रवाई करने की बात कह रही है।