छांगुर बाबा का राइट हैंड मोहम्मद अहमद खान फरार, पुणे में छुपी बड़ी आलीशान प्रॉपर्टी, कई अपराधों में है वांछित
punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:13 AM (IST)

Balrampur News: बलरामपुर में अवैध धर्मांतरण, विदेशी फंडिंग, मनी लॉन्ड्रिंग और हवाला जैसे गंभीर मामलों में गिरफ्तार छांगुर बाबा और उसके गैंग के लोग अब धीरे-धीरे भूमिगत हो रहे हैं। गैंग का राइट हैंड कहलाने वाला मोहम्मद अहमद खान भी फरार हो चुका है। लखनऊ की एक अदालत ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। मिली जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अहमद खान उत्तर प्रदेश के उतरौला कोतवाली क्षेत्र के नया नगर गांव का निवासी है। उसके खिलाफ प्रदेश के कई जिलों में अपराध दर्ज हैं। वह छांगुर बाबा की तमाम प्रॉपर्टी का हिसाब-किताब रखता था और कई प्रॉपर्टी में उसका हिस्सा भी है। खास बात यह है कि वह पुणे में छांगुर बाबा की बड़ी प्रॉपर्टी का भी हिस्सादार है। मोहम्मद अहमद खान गैंग के लिए लाइजिनिंग का काम भी करता था और ज्यादातर समय पुणे में बिताता था।
पुणे की बड़ी प्रॉपर्टी की कमान मोहम्मद अहमद खान के पास
सूत्रों के अनुसार, पुणे में छांगुर बाबा के नाम पर एक बड़ी प्रॉपर्टी बनाई गई है, जहां से देश के खिलाफ गतिविधियां चलाई जाती हैं। इस प्रॉपर्टी की जिम्मेदारी पूरी तरह मोहम्मद अहमद खान के पास है। वह इस वक्त फरार रहता है।
हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाने का रैकेट
जानकारी मिली है कि छांगुर बाबा एक रैकेट चलाता था, जिसमें हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाने का काम होता था। इसके लिए विदेश से भारी फंडिंग की जा रही थी। मुस्लिम युवकों को हिंदू लड़कियों को अपने जाल में फंसाने और फिर धर्म परिवर्तन करवाने के लिए भीड़-भाड़ वाले रेट लिस्ट बनाए गए थे। ब्राह्मण और ठकुरी जाति की लड़कियों के लिए 15-16 लाख रुपए, ओबीसी के लिए 10-12 लाख रुपए और अन्य जातियों के लिए 8-10 लाख रुपए तय थे। अब तक की जांच में ATS को विदेशी फंडिंग के 100 करोड़ रुपए से ज्यादा के सुराग मिले हैं। इस गंभीर मामले की जांच में अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सक्रिय हो गया है।