Bahraich News: नेपाल से लाई जा रही चरस जब्त, नेपाली नागरिक गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Mar 05, 2025 - 08:39 PM (IST)

बहराइच: भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय रूपईडीहा सीमा पर पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों ने सीमा पार से कथित तौर पर तस्करी कर मनाली ले जाई जा रही चरस बरामद कर एक नेपाली नागरिक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बुधवार को संवाददाताओं से बताया कि मंगलवार रात पुलिस को सूचना मिली कि नेपाल से बड़ी मात्रा में चरस की खेप आने वाली है।
उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने जांच शुरू की। इस दौरान रूपईडीहा एसएसबी जांच चौकी पर नेपाल के जिला रोलपा निवासी 50 वर्षीय गोरे घर्ति के कब्जे से नौ किलोग्राम 900 ग्राम चरस बरामद हुई। तिवारी ने बताया कि नेपाली व्यक्ति ने जैकेट की आड़ में मादक पदार्थ को अपने शरीर के अलग अलग हिस्से पर छिपा रखा था। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की कीमत करीब चार करोड़ रूपए आंकी गई है। एएसपी ने बताया कि पकड़े गए तस्कर से पूछताछ में मालूम हुआ कि नेपाल से लाए गये उक्त मादक पदार्थ को भारत के मनाली (हिमाचल प्रदेश) ले जाया जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी तस्कर के खिलाफ रूपईडीहा थाने में मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच जारी है।