Ghaziabad News: पैसों के लालच में दोस्त की बेरहमी से हत्या, साथियों के साथ मिलकर अपने ही कमरे में किया दफन, फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 07:24 PM (IST)

Ghaziabad News, (संजय मित्तल): उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर के संगम विहार में रहने वाले दीपक की हत्या उसी के दोस्त ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर कर दी और दीपक के शव को अपने ही घर के कमरे में जमीन में दबा दिया। इतना ही नहीं मृतक के शव को दबाने के बाद आरोपी और उसके साथियों ने उसमें नमक भी डाल दिया।
PunjabKesari
मेरे दोनों दोस्तों ने पीछे से उसे पकड़ लिया, फिर...
पूरा मामला गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर इलाके की 17 तारीख की देर रात का है। एसीपी लोनी बॉर्डर ने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया और छानबीन की गई। छानबीन में पता चला कि अंकित नाम का एक युवक है जो दीपक का दोस्त है। दोनों ही पीवीसी फॉल सीलिंग बनाने का काम करते हैं। पुलिस ने शक के आधार पर जब अंकित को गिरफ्तार किया तो अंकित ने बताया कि हम दोनों एक साथ मकान की छत पर पीवीसी फॉल सीलिंग बनाने का कार्य करते हैं और मृतक दीपक ने अपने पास 5 से 6 लाख रुपए इस काम से इकट्ठा कर लिए। यह जानकारी मुझे जब हुई तो मैं दीपक के पैसे हड़पने की योजना बनाई। मैंने अपने दो दोस्तों को अपने घर पर बुलाया और ऊपर वाले कमरे में बैठाया। वहीं पर दीपक भी ऊपर कमरे में आ गया क्योंकि हम तीनों को दीपक से पैसे हड़पने थे। जैसे ही दीपक कमरे में आया तो मेरे दोनों दोस्तों ने पीछे से उसे पकड़ लिया और मैंने उसका मोबाइल लिया और उसके मोबाइल का पासवर्ड आदि पूछ लिया।
PunjabKesari
कमरे में बेड के नीचे गड्ढे बनाकर दीपक के शव को दफनाया
फिर मैं कमरे में रखी लोहे की रॉड से दीपक के सिर पर पीछे से वार करके उसकी हत्या कर दी। मृतक दीपक के शव को हम तीनों दोस्तों ने कमरे में बेड को हटाया और फावड़े से गड्ढा बनाया और फिर उसे गड्ढे में मृतक दीपक के शव को रख दिया। ऊपर से उसके ऊपर नमक भी डालकर मिट्टी से गड्ढे को भर दिया। फिर डबल बेड को उसी स्थान पर वापस रख दिया और दीपक का फोन दोस्त लेकर चला गया और उसने फोन से हम लोगों को दीपक के खाते ₹40000 ऑनलाइन निकाले और फिर तीनों ने आपस में उसे रुपए को बांट लिया पुलिस ने आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में प्रयुक्त लोहे की रॉड फावड़ा और ₹8000 भी बरामद कर लिए हैं।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static