महाशिवरात्रि और महाकुंभ में आखिरी शाही स्नान को लेकर हाई अलर्ट: भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी जांच, SSB और पुलिस अलर्ट पर

punjabkesari.in Tuesday, Feb 25, 2025 - 05:19 PM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर आखिरी शाही स्नान है जिसमें देश के साथ-साथ पड़ोसी मुल्क नेपाल से भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर डीजीपी के आदेश पर पूरे यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड़ पर है।
PunjabKesari
वहीं अगर बात करें महाराजगंज जनपद की तो महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी और पुलिस के जवान पूरी तरह से मुस्तैद दिख रहे हैं। नेपाल से हर आने जाने वालों लोगों समेत गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है। लोगों के सामानों की जांच की जा रही है और आई कार्ड चेक किया जा रहे हैं। जिससे कोई भी देश विरोधी ताकते भारत में प्रवेश न कर सके और कल प्रयागराज में महाकुंभ में होने वाले आखिरी शाही स्नान में किसी तरह की कोई खलल ना पड़ सके।
PunjabKesari
महाशिवरात्रि पर्व को देखते हुए लाखों की संख्या में श्रद्धालु भारत के कई शिवालयों में जल चढ़ाने जाते है जिसको देखते हुए सुरक्षा एजेंसी पूरी तरह से मुस्तैद दिख रही हैं।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static