धोखेबाज पत्नी: धोखा खाए पति ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी पर किया जानलेवा हमला
punjabkesari.in Saturday, Oct 08, 2022 - 11:41 AM (IST)

रायबरेली: कहते हैं प्यार में किसी भी हद तक गुजर जाते हैं लोग वहीं अगर इसी प्यार के रिश्ते में दरार आ जाए तो वही लोग जान के दुश्मन बन जाते हैं। कुछ ऐसा ही मामला लालगंज थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया जहां एक पति ने अपनी बेवफा पत्नी पर चाकुओं से जानलेवा प्रहार कर दिया। जिसके बाद उसे लालगंज सीएचसी से रेफर करने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानलेवा हमले का कारण पत्नी द्वारा दूसरी शादी बताई जा रही है, आरोपी धर्मेंद्र तीन बच्चो की माँ का पहला पति है।
आपको बता दें कि लालगंज थाना क्षेत्र के सेमरपहा की रहने वाली पूनम की शादी पटना के रहने वाले धर्मेंद्र से हुई थी जिनके तीन बच्चे भी है, दोनों लखनऊ में निवास करते थे आपसी अनबन के चलते दोनों का रिश्ता टूट गया और तीनों बच्चों के साथ पूनम लालगंज के सेमरपहा में रहने लगी। नाराज पत्नी ने 3 माह पूर्व ही विपिन नाम के युवक से प्रेम विवाह करके अपनी गुजर-बसर करने लगी। आखिरकार धर्मेंद्र को यह गवारा ना हुआ कि उसकी पत्नी किसी और के साथ रहे और पत्नी से धोखा खाए हुए पति धर्मेंद्र ने मौका पाकर पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
जानलेवा हमले के प्रहार में धर्मेंद्र ने पत्नी के कमर और मुंह के हिस्से पर जोरदार प्रहार कर उसे घायल कर दिया। आनन फानन गंभीर हालत में परिजनों ने इलाज के लिए उसे सीएचसी लालगंज ले गए जहां से हालत गंभीर देख कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद आरोपी पति धर्मेंद्र मौके से फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है धारदार हथियार के हमले से पूनम की हालत गम्भीर बनी हुई है। महिला पूनम तीन बच्चों की माँ भी है।
फिलहाल इस घटना की चर्चा क्षेत्र में जोरो हैं वहीं लोगों ने चर्चाओं में आया की पत्नी की बेवफाई से नाराज होकर उसके पहले पति ने ही उस पर हमला किया है लोगों की माने तो पूनम तीन बच्चों की मां थी और उसे किसी तरह से धर्मेंद्र से समझौता करना चाहिए। इस तरह से बिना बताए प्रेम विवाह करना गलत था।