वेज बिरयानी की जगह आई चिकन बिरयानी, भावुक कर युवती बोली- नवरात्र में जानबूझकर किया गया
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 02:02 PM (IST)

ग्रेटर नोएडा (गौरव): उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवती रोते हुए अपनी आपबीती बता रही है। युवती का कहना है कि उसने ऑनलाइन वेज बिरयानी ऑर्डर की थी, लेकिन डिलीवरी के बाद पता चला कि वह चिकन बिरयानी है।
वीडियो में युवती ने बताया कि उसने बिरयानी वेज समझकर 2–3 चम्मच खा ली थी, लेकिन बाद में उसे एहसास हुआ कि वह नॉनवेज है। युवती का आरोप है कि नवरात्र जैसे पवित्र समय में जानबूझकर उसके साथ ऐसा किया गया है। शिकायत करने की कोशिश के दौरान भी होटल से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। युवती का कहना है कि उसने कई बार फोन किया, लेकिन होटल की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। इस घटना से युवती मानसिक रूप से काफी आहत हुई है और वह वीडियो के ज़रिए अपनी नाराजगी और दुख जाहिर कर रही है। फिलहाल ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है।
गौरतलब है कि इस तरह के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। ऑनलाइन ऑर्डर में वेज की जगह नॉनवेज ऑर्डर आ जाते हैं। इन मामलों में कभी-कभी पुलिस कार्रवाई भी होती है. फिलहाल युवती की वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।