नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहे? मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दिया जवाब, कहा- ‘साल में दो बार नवरात्रि आती है…’

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 07:44 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सफल 8 वर्ष पूरे होने पर सरकार के राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति एक कार्यक्रम में इटावा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश को नंबर वन पर बताया।
PunjabKesari
UP बना देश का नंबर वन प्रदेश
योगी सरकार के राज्य मंत्री और होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री धर्मवीर प्रजापति इटावा में पत्रकार वार्ता में शामिल होने पहुंचे। जहां पर उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए अपनी सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कहा कि किसानों के लिए चलाई जाने वाली प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना में हमारा उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, अटल पेंशन योजना में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, ग्रामीण स्वच्छ शौचालय में हमारा उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, महिलाओं के प्रति सजा दिलाने में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, प्रधानमंत्री जन धन योजना में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, वर्ष 2024 में दीपक आयोजन में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, कौशल विकास योजना में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है, ऐसी तमाम योजनाएं हैं जिसमें उत्तर प्रदेश नंबर एक पर है।

विपक्ष ने महाकुंभ पर उठाई उंगली
धर्मवीर प्रजापति ने कहा मैंने अपने जीवन में विश्व में इतना बड़ा सैलाव कहीं पर नहीं देखा जितना बड़ा सैलाब महाकुंभ में देखने को मिला। विपक्षियों के द्वारा लगातार महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश की गई लेकिन उसकी बावजूद भक्तों ने उनको करारा जवाब दिया और लगातार दिन वा दिन गंगा में डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती रही। दिल्ली में नवरात्रि के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने मांग की है कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें पूरी तरीके से बंद रहे, इस पर मंत्री ने जवाब दिया कि साल में दो बार नवरात्रि आती है, ऐसी व्यवस्था की जाए जिससे लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी ना हो।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static