मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का जिम्मा

punjabkesari.in Wednesday, Oct 16, 2019 - 04:31 PM (IST)

बाराबंकीः उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के प्रचार का जिम्मा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर है। जिसके चलते वह जैदपुर विधानसभा सीट के लिए बीजेपी प्रत्याशी का प्रचार करने बाराबंकी पहुंचे। इस दौरान सीएम योगी ने अनुच्छेद 370 को लेकर कांग्रेस को घेरा और बीजेपी सरकार के काम गिनाकर वोट की अपील की।

सीएम योगी ने कहा कि अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध सबसे पहले राहुल गांधी ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की रक्षा नहीं कर सकती, सम्मान नहीं दे सकती। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग जनता के लिए काम नहीं कर सकते, वो वोट नहीं मांग सकते। बीजेपी कार्यकर्ताओ की पार्टी है। बीजेपी में वंशवाद नहीं चलता।

उन्होंने कहा कि आज विश्व में देश का सम्मान बढ़ रहा है। गरीब को सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। जनधन योजना के खाते गरीबों के लिए खोले गए हैं। सीएम ने कहा कि अब सरकारी योजनाओं का लाभ गरीबों, किसानों को मिल रहा है. इस दौरान सीएम ने आश्वासन दिया कि छूटे किसानों के खाते में भी जल्द ही पैसा आएगा।










 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static