बकरीद पर योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, कहा- सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा देता है ये त्योहार

punjabkesari.in Wednesday, Aug 22, 2018 - 10:11 AM (IST)

लखनऊः मुस्लिमों का खास त्योहार ईद-उल-अजहा यानी बकरीद पूरे देश में आज मनाया जा रहा है। इस दिन सभी मुस्लिम, बकरों की कुर्बानी देकर हजरत इस्माइल की दी हुई कुर्बानी को याद कर रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बकरीद पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है।

मुख्यमंत्री योगी ने जारी बधाई संदेश में कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार सभी को मिल-जुलकर रहने तथा सामाजिक सद्भाव बनाए रखने की प्रेरणा प्रदान करता है। उन्होंने बकरीद का त्योहार शांति आपसी सद्भाव के साथ मनाने की अपील की।

कब मनाई जाती है बकरीद?
इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक, 12वें महीने धू-अल-हिज्जा की 10 तारीख को बकरीद मनाई जाती है। यह तारीख रमजान के पवित्र महीने के खत्‍म होने के लगभग 70 दिनों के बाद आती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static