Mahavir Jayanti पर CM Yogi ने दी शुभकामनाएं, कहा- ''मानव-कल्याण के लिए उनके जीवन से अथाह प्रेरणा मिलती है''

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2024 - 12:51 PM (IST)

Mahavir Jayanti: आज देशभर में महावीर जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। महावीर जयंती पर सीएम योगी ने कहा कि ''मानव-कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण के लिए उनके जीवन से त्याग, तप, अहिंसा व करुणा की अथाह प्रेरणा मिलती है।''

 


उनकी दिव्य शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगीः योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने लिख, ''जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर, भगवान महावीर की पावन जयंती पर प्रदेशवासियों एवं सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं! मानव-कल्याण और सभ्य समाज के निर्माण के लिए उनके जीवन से त्याग, तप, अहिंसा व करुणा की अथाह प्रेरणा मिलती है। उनकी दिव्य शिक्षाएं सदैव प्रासंगिक रहेंगी।''

यह भी पढ़ेंः UP Crime: दुकान मालिक ने डांटा तो नाबालिग ने किया चाकू से हमला, 11 बार किए ताबड़तोड़ वार...हालत गंभीर
उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक दुकान में काम कर रहे नाबालिग लड़के ने मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। दरअसल, दुकान के मालिक ने नाबालिग लड़के को काम नहीं करने पर डांट दिया। जिसके बाद लड़का काफी गुस्से में आ गया और उसने डांट का बदला लेने के लिए मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मालिक को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।

यह भी पढ़ेंः आज अमरोहा में Mayawati की जनसभा; बसपा प्रत्याशी के लिए करेंगी चुनाव प्रचार
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान होने के बाद राजनीतिक पार्टियों ने दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती अमरोहा में अपने चुनावी दौरे पर रहेंगी। मायावती यहां पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगी और बसपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट की अपील करेंगी। जानकारी के मुताबिक, जोई के मैदान में सुबह 11ः00 बजे उनका हेलिकॉप्टर उतरेगा। मायावती यहां करीब एक घंटा रहेंगी। उनके कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।

 

​​​​​​​

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Recommended News

Related News

static