Azamgarh: चंद्रशेखर को BJP नेता ने दी जान से मारने की धमकी! कहा- रामराज्य में किसी रावण को जिंदा नहीं रहने देंगे

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 06:43 PM (IST)

Azamgarh News: भीम आर्मी चीफ के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद को एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि चंद्रशेखर आजाद को धमकी देने वाला कोई और नहीं बल्कि भाजपा नेता समर प्रताप सिंह है। वीडियो में समर प्रताप सिंह कह रहा है कि रामराज में हम किसी भी रावण को जिंदा नहीं रहने देंगे। वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में चंद्रशेखर आजाद को मारने की धमकी देने वाला व्यक्ति छात्र नेता है। फिलहाल, वह अपने आपको भाजपा नेता बताता है। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में इसकी अच्छी पकड़ बताई जा रही है। दरअसल समर प्रताप सिंह ने अपने फेसबुक अकाउंट से पोस्ट कर एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें वह भीम आर्मी के प्रमुख को मारने की धमकी दे रहा है। इसके साथ ही वह यह भी कहता नजर आ रहा है कि वह इसके लिए कोई भी सजा भुगतने को तैयार है। भले ही उस पर रासुका जैसी कार्रवाई क्यों न हो जाए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

क्या कहती है पुलिस?
इसी कड़ी में एक व्यक्ति ने इस वीडियो को टिव्टर पर पोस्ट कर आजमगढ़ पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जिसके जवाब में आजमगढ़ पुलिस ने ट्विटर के माध्यम से कहा है कि इस वीडियो की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो काफी पुराना है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वह वीडियो की जांच कर रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static