खेल-खेल में बच्चों ने खाया जेट्रोफा का बीज, हाथरस में 6 बच्चे हुए बीमार; अस्पताल में भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2024 - 10:09 PM (IST)

Hathras News, (सूरज मौर्या): उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में खेल-खेल में बच्चों ने पेड़ से तोड़कर जहरीला (जेट्रोफा) फल के बीज खा लिए, जिसके बाद बच्चों की तबियत बिगड़ गई। जेट्रोफा फल के बीज खाने से कुछ बच्चे बेहोश हो गए और कुछ बच्चों को उल्टियों की शिकायत होने लगी। इस पर परिजन बच्चों को आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने सभी बच्चों को उपचार करते हुए अस्पताल में भर्ती कर लिया। जेट्रोफा फल के बीज खाने से 6 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। इससे गांव में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई और पुलिस ने भी मामले की जानकारी जुटाई।
PunjabKesari
बता दें कि कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नूरपुर मेवली में आज खेलते-खेलते कुछ बच्चे जंगल की ओर चले गए। इसी दौरान अज्ञानतावश इन सभी ने जेट्रोफा के फल का बीज खा लिया। जेट्रोफा खाने के बाद उनकी वहां तबीयत बिगड़ गई। कुछ बच्चे मौके पर ही बेहोश हो गए तो कुछ उल्टियां करने लगे। इस मामले की जानकारी जैसे ही बच्चों के परिवार के लोगों को मिली तो वह मौके पर पहुंच गए और इन सभी बच्चों को बेहोशी और बीमारी की हालत आनन-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आए।
PunjabKesari
मामले की सूचना पर पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंच गई और परिवार के लोगों से मामले की जानकारी ली। हाथरस के जिला अस्पताल में 14 वर्षीय तालिब पुत्र रिसाल,10 वर्षीय आसिफ पुत्र शरीफ, 8 वर्षीय अफरान पुत्र हजारी, 7 वर्षीय हीरो पुत्र तोतिया, 14 वर्षीय तोहिद पुत्र रईस और 7 वर्षीय रिजवान पुत्र बबलू का उपचार डॉक्टरों द्वारा किया जा रहा है। वहीं इस मामले में डॉक्टर का कहना है कि इन सभी का उपचार किया जा रहा है। उपचार के बाद इन बच्चों की हालत में सुधार आएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static