पैसों के लिए रिश्ते हुए कलंकित! 6 साल के बच्चे को किडनैप कर बेचने निकले मां-बेटे, पुलिस ने बीच रास्ते दबोचा

punjabkesari.in Monday, Jul 07, 2025 - 02:53 PM (IST)

Agra News: गुरुग्राम के सेक्टर 40 इलाके से 6 साल के बच्चे का अपहरण करने के मामले में पुलिस ने मां-बेटे को आगरा से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी इस बच्चे को किसी अमीर निःसंतान दंपती को बेचने की योजना बना रहे थे। यह जानकारी पुलिस ने बीते रविवार को दी।

बच्चे के लापता होने की शिकायत, पुलिस ने शुरू की तलाश
पुलिस के अनुसार, यह मामला 23 जून को सामने आया था जब सेक्टर 40 थाने में एक व्यक्ति ने अपने बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने तुरंत बच्चे की तलाश शुरू कर दी। गुरुग्राम पुलिस की मानव तस्करी विरोधी शाखा की टीम जिसका नेतृत्व सहायक उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह कर रहे थे ने लगातार छानबीन के बाद 2 जुलाई को उत्तर प्रदेश के आगरा में शिवम नाम के युवक को गिरफ्तार कर लिया। बच्चे को भी सुरक्षित बचा लिया गया।

आरोपी मां-बेटे पर निःसंतान दंपती को बेचने की साजिश का आरोप
पुलिस पूछताछ में शिवम ने बताया कि उसने बच्चे को टॉफी का लालच देकर बहला-फुसलाकर अपहरण किया था। वह बच्चे को लेकर आगरा गया, जहां उसकी मां मनोज ने बच्चे को अपने घर में रखा था। दोनों आरोपी बच्चे को किसी अमीर निःसंतान दंपती को बेचने की योजना बना रहे थे ताकि उनसे मोटी रकम हासिल कर सकें। पुलिस ने शिवम को अदालत में पेश किया, जहां उसे 4 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया। इसके बाद मनोज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। गुरुग्राम पुलिस ने कहा कि दोनों आरोपियों को जल्द ही कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया जाएगा। बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और परिवार के पास वापस कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static