सरकारी स्कूल बना सफाई केंद्र! मैनपुरी में बच्चों से लगवाया झाड़ू, वीडियो वायरल – DM ने दिए जांच के आदेश
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 09:24 AM (IST)

Mainpuri News: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से शिक्षा व्यवस्था की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां कोतवाली क्षेत्र के उद्देतपुर अभई प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से पढ़ाई कराने की जगह झाड़ू लगवाया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
क्या दिखा वायरल वीडियो में?
इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि नन्हे-नन्हे छात्र-छात्राएं हाथ में झाड़ू लेकर स्कूल की सफाई कर रहे हैं। कुछ बच्चे तो स्कूल का गेट खोलते हुए और परिसर में झाड़ू लगाते भी नजर आ रहे हैं। यह देखकर लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
अभिभावकों और ग्रामीणों का गुस्सा
ग्रामीणों और अभिभावकों ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के लिए स्कूल भेजा जाता है, ना कि सफाई करवाने के लिए। शिक्षक पढ़ाई की बजाय बच्चों से श्रमदान के नाम पर झाड़ू लगवाते हैं। यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। शिक्षा का अधिकार कानून होने के बावजूद इस तरह की घटनाएं चिंताजनक हैं।
क्या बोले अधिकारी?
मैनपुरी के जिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि स्कूल का यह वीडियो हमारे पास पहुंचा है। पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने यह भी कहा कि जांच रिपोर्ट से पता चलेगा कि यह लापरवाही किस स्तर पर हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।
मामला क्यों है गंभीर?
यह घटना ना सिर्फ शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, बल्कि बच्चों के अधिकारों का भी उल्लंघन है। बच्चों से झाड़ू लगवाना शारीरिक श्रम की श्रेणी में आता है, जो अवैध और अमानवीय है। सरकार लाख दावे करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है।