पोल खोलती तस्वीर! पढ़ने की बजाय सरकारी स्कूलों में झाड़ू लगा रहे बच्चे, वीडियो हुआ वायरल

punjabkesari.in Friday, Jul 29, 2022 - 12:51 PM (IST)

हरदोईः उत्तर प्रदेश का हरदोई जिला अपने शिक्षा विभाग के कारनामों को लेकर लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जहां बीते दिन शिक्षिका के द्वारा सेवा करने के वीडियो वायरल होने  का मामला अभी तक थमा नहीं, वही इसी जिले का एक और नया वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें बच्चे स्कूल में झाड़ू लगाते हुए नजर आ रहे है। वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है वही लोगों द्वारा शिक्षा विभाग के ऊपर सवाल उठाए जा रहे हैं।

वीडियो विकास क्षेत्र हरियावां के प्राथमिक विद्यालय भीठा का है। बताया जा रहा है कि यहां पर स्कूल खुलने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे और उसके बाद उन्होंने स्कूल में झाड़ू लगाई और कूड़ा उठया। इतना ही नहीं बच्चे ने खुद ही दरी बिछाते नजर आए। अब इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एक बार फिर से हरदोई का शिक्षा विभाग चर्चा में आ गया है। 

इस मामले पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने मौन साध रखा है और कोई भी कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर रहा है। हालांकि माना जा रहा है कि इस मामले में कार्रवाई हो जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static