UP के इस स्कूल में बच्चों को मिलेगी मुफ्त शिक्षा... रहना और खाना-पीना भी होगा फ्री! जानें कब और कैसे करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, Mar 01, 2025 - 05:11 PM (IST)

झांसी : जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12 तक प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सीएम योगी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार इन स्कूलों में पारदर्शी तरीके से प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराने की तैयारी कर रही है। इस स्कूल को गरीब और प्रतिभावान छात्रों को कक्षा 6 से 12 तक फ्री आवासीय शिक्षा प्रदान करने के मकसद से संचालित किया जा रहा है। 

किस आधार पर मिलेगा प्रवेश, किसके लिए कितनी सीट आरक्षित 
झांसी के कोछाभांवर और दुनारा में संचालित हो रहे जय प्रकाश नारायण सर्वोदय स्कूलों में कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 में 2025-26 सेशन में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। क्लास 11 में प्रवेश 10 वीं में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। वहीं अन्य कक्षाओं में प्रवेश लिखित परीक्षा के आधार मिलेगा। बता दें कि अनुसूचित जाति के लिए कुल सीटों में से 60 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के लिए 25 प्रतिशत और सामान्य वर्ग के लिए 15 प्रतिशत सीटें आरक्षित की गई हैं। 

कब-क्या होगा 
स्कूल में प्रवेश के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 मार्च है। पात्र आवेदकों की लिस्ट 20 मार्च को प्रकाशित कर दी जाएगी। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 27 मार्च को किया जाएगा। वहीं सफल छात्रों की लिस्ट और प्रवेश प्रक्रिया की शुरुआत 31 मार्च से शुरू होगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static