ताज की सुरक्षा में लापरवाही, झाड़ियों में छिपकर ड्रोन उड़ा रहा था चीनी पर्यटक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 01, 2019 - 05:28 PM (IST)

आगराः उत्तर प्रदेश के आगरा से ताजमहल की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए एक बार फिर ड्रोन उड़ाने का मामला सामने आया है। एक पर्यटक झाड़ियों में छिपकर ड्रोन उड़ा रहा था। हालांकि तुरंत पुलिस ने उसको पकड़ लिया। 

प्रतिबंधित क्षेत्र मेहताब बाग में ये ड्रोन चीनी पर्यटक द्वारा उड़ाया गया। काफी देर तक ड्रोन उड़ाने के बाद इसकी सूचना जब पुलिस प्रशासन को लगी तो फौरन उसे हिरासत में ले लिया गया। पुलिस फिलहाल आरोपी चीनी नागरिक से पूछताछ कर रही है।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि पर्यटन थाना ने तत्काल उस शख्स और ड्रोन का अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में छानबीन की जा रही है। ड्रोन से लिए गए सभी वीडियो कब्जे में ले लिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static