वीडियों कांफ्रेंसिंग से हुई चिन्मयानंद की पेशी, 14 दिन की बढ़ी न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Friday, Oct 04, 2019 - 08:56 AM (IST)

शाहजहांपुर: यौन उत्पीड़न के मामले में पूर्व केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद की मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) ओमवीर सिंह की अदालत में गुरुवार को जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से पेशी कराई गई। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर चिन्मयानंद की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करवाई गई। अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाते हुए सुनवाई की अगली तारीख 16 अक्टूबर तय की है।        

गौरतलब है कि चिन्मयानंद की पेशी एक अक्टूबर को होनी थी, लेकिन लखनऊ के पीजीआई से आने में देरी होने के कारण उनकी पेशी आज कराई गई। वही पीड़िता एवं रंगदारी की आरोपी छात्रा की सात अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा ही पेशी कराई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static